पटना: बिहार में बेरोज़गारी और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने गुरुवार, 24 जुलाई को जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।
पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को हटाने की कोशिश के दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को पानी की बौछार (वॉटर कैनन) का सहारा लेना पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। NSUI कार्यकर्ता सरकार से रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांग रहे थे। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी जमकर हुई।