देश चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने जाहिर की खुशी, पीपल के हरे पत्तों पर बनाई क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की अनोखी तस्वीर

देश चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने जाहिर की खुशी, पीपल के हरे पत्तों पर बनाई क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की अनोखी तस्वीर

बुधवार को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पांच घंटों के कठीन परिश्रम के बाद नुकीली ब्लेड की सहायता से दुनियां की सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल के हरे पत्तों पर क्रिकेटर वैभव की अनोखी तस्वीर बनाई है। और लिखा “बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स सूर्यवंशी” मधुरेंद्र की इस कलाकृति को देश के विभिन्न जगहों के क्रिकेट प्रेमियों ने अपने सोशल अकाउंट पर खूब शेयर किया है। जिससे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवाओं के प्रति अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते बताया है। आजकल के परिवेश में जन्म ले रहें बाल अवस्था वाले अधिकाश बच्चें जिनका उम्र 7 साल से लेकर लगभग 18-20 साल तक हैं ऐसे युवा सिगरेट, सुलेशन, शराब जैसे नशीले पदार्थों के शिकार बनते जा रहे हैं। जबकि यह उम्र अपनी कैरियर बनाने का है। इसका उदाहरण है 14 साल का वैभव। इनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ते रहना चाहिए।