Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के निस्फअंबे गांव में गोशाला पोखर में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बच्चे पोखर किनारे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के निस्फअंबे गांव स्थित गोशाला पोखर में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों में मातम छा गया।
मृतकों में एक बच्चा मात्र 8 वर्ष का था वह निस्फअंबे निवासी जितेंद्र दास का पुत्र हर्ष कुमार और एक बच्चा पवन दास का पुत्र बादल कुमार था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चे पोखर के किनारे खेल रहे थे। इस दौरान एक बच्चा अचानक पानी में फिसल कर गिर गया। उसको बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी पोखर में कुदा और डूब गया।
घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य बच्चे ने तुरंत गांव जाकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद गांव में गहरा शोक छाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है।