बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार यह दावा कर रही है कि गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हालांकि, एनडीए में शामिल छोटे दलों की ओर से इन दावों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि एनडीए में अभी तक सीटों का अंतिम बंटवारा नहीं हो पाया है। दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कुशवाहा ने साफ तौर पर कहा कि जो खबरें सामने आ रही हैं कि सीटों का फॉर्मूला तय हो चुका है, वह पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा नेतृत्व से सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले चिराग पासवान भी सीट बंटवारे को लेकर नाराज़गी जता चुके हैं। अब उपेंद्र कुशवाहा की नाराज़गी से यह साफ हो गया है कि एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अब भी मतभेद कायम हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए कम से कम 8 सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा फिलहाल इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं दिख रही है।
हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया था कि सीट बंटवारा हो चुका है, लेकिन इसके तुरंत बाद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करने के लिए भाजपा नेताओं का उनके आवास पहुंचना इस दावे पर सवाल खड़े करता है। ऐसे में एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है।