जिले के व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में बाजार सुरक्षा समिति की हुई बैठक
औरंगाबाद के योजना भवन में व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर बाजार सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
एसपी के निर्देश पर SDPO सदर-01 की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के प्रमुख व्यवसायियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में व्यापारियों की व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याएं सुनी गईं और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
SDPO ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक फोरम बनाया गया है। बैठक में व्यापारियों ने रंगदारी, लूट, सड़क जाम, अतिक्रमण, छेड़खानी जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की और बताया उनके व्यवसाय को यह बहुत प्रभावित करती हैं ।
व्यवसायियों ने पुलिस की पहल की सराहना की, साथ ही कुछ ने यह भी कहा कि पुलिस उन्हें कमजोर समझती है, जिससे वे आहत हैं। बैठक में कई ऐसी समस्याएं भी सामने आईं, जिन्हें अब तक समस्या ही नहीं माना गया था।